मांगलिक के अवसर पर!...सपा नेता के घर पहुँचे बाहुबली बृजेश सिंह, मंत्री दयाशंकर ने विपक्ष पर साधा निशाना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। सुहवल गाँव में शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के शताब्दी वर्ष के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एस पी पांडेय के आवास पर आज उनकी बेटी आकांक्षा के आयोजित मांगलिक के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु तथा विधान परिषद सदस्य बाहुबली बृजेश सिंह पहुंचे ।जहां दोनों लोगों को बुके देकर एवं टीका लगा स्वागत किया गया।इस दौरान भाजपा ,सपा सहित अन्य पार्टी दिग्गजों का जमावडा लगा रहा।परिवार से काफी देर तक गुफ्तगु करने के बाद ,बाहुबली एवं एम एल सी बृजेश सिंह ,आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु आदि ने जलपान करने के बाद एक साथ भोजन किया।इस दौरान बाहुबली बृजेश सिंह प्रदेश के कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।जबकि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बातचीत में बताया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं है, कानपुर कांड को विपक्ष बेवजह हवा दे रहा है,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।कानून पर विपक्ष को आडे हाथ लेते हुए आयुष मंत्री ने कहा कि कोई ऐसा आलोचना करे जिसके दामन में दाग न हो।कहा कि विपक्ष को तो कोई मुद्दा मिल नहीं रहा है तो क्या कहेंगे, उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला रहा,आज कानून व्यवस्था काफी बेहतर है।बातचीत में जब उनसे कानपुर कांड पर आयुष मंत्री सीधे कुछ भी बोलने से बचते रहे ।बीते दिनों प्रदेश की एक जेल में मऊ विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत के अपने पति से जेल क ए बंद कमरें में मुलाकात के दौरान गिरफ्तारी पर कहा कि अंसारी परिवार का शुरू से ही अपराधिक इतिहास रहा है।कहा कि पहले उत्तर प्रदेश अपराधों का प्रदेश था आज प्रदेश अपराध मुक्त हो गया है,इसके उपरांत ग्रामीणों की शिकायत पर कि गाँव में बन रहे आयुर्वेद अस्पताल मानक के विपरीत बन रहा है,मौके पर निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को अस्पताल की जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं मानक के अनुरूप निर्माण का सख्त निर्देश दिया।इस दौरान एसपी पांडेय,भगवती तिवारी, मृतुन्जय मिश्रा,सुनिल सिंह, मनीष राय,प्रफुल्ल चंद्र राय, सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,डाक्टर सानंद सिंह,आशुतोष राय,अरविन्द सिंह, आशुतोष मिश्रा,प्रेमशंकर उपाध्याय,लल्लन सिंह, अरविन्द राय आदि मौजूद रहे।
Comments