top of page
Search
alpayuexpress

महिला सम्बन्धी अपराध की सूचना के बावजूद!....लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने किया दरोगा व आरक्षी क

महिला सम्बन्धी अपराध की सूचना के बावजूद!....लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने किया दरोगा व आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नन्दगंज थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक मोरध्वज दुबे व आरक्षी सम्पूर्णानन्द को महिला सम्बन्धी अपराध की घटना की सूचना के बावजूद लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा जहां मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन, जागरुकता,कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है, वहीं नन्दगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक व आरक्षी ने इसके खिलाफ काम किया।

थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक मोरध्वज दुबे व आरक्षी सम्पूर्णानन्द द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की घटना की सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण में विधिसम्मत कार्यवाही न किये जाने, प्रकरण में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच भी सौंपी गई है।

29 views0 comments

Comments


bottom of page