महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीति मौर्या के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन
नेहाल अली ब्यूरो चीफ
भदोही/खमरिया:- महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन व जिलाध्यक्ष प्रीति मौर्या के नेतृत्व में संघ की पदाधिकारियों द्वारा खमरिया पोस्ट आफिस से पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस सम्बन्ध में उपस्थित जनपदकोषाध्यक्ष तबस्सुम बानो, जनपद संगठन मंत्री संध्या कुमारी एवं साधना यादव ने कहा कि जीवन का आधार है पेंशन, बुढ़ापे की लाठी है पेंशन,जीवन भर की सारी पूंजी है पेंशन। जिसे 2004 की एन डी ए सरकार के द्वारा समाप्त करके नयी पेंशन योजना को शुरू कर दिया गया था। इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि हमारी पुरानी पेंशन जो कि हमारा अधिकार है, वापस करें । राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों द्वारा अपना सम्पूर्ण जीवन प्रदेश के विकास एवं सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में लगा दिया जाता है परन्तु उनके रिटायर होने पर उन्हें व उनके परिवार को बेसहारा छोड़ दिया जाता है,जो कि न्याय संगत नहीं है। कई साल से पुरानी पेंशन की बहाली हेतु सरकारी कर्मचारी संघर्षरत हैं दुर्भाग्यवश आज तक सरकार द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। नई पेंशन अच्छी है तो सरकार स्वयं क्यों नहीं लेती है क्यों सरकारी कर्मचारियों को देती है।
पुरानी पेंशन योजना बहाल न करने पर वुमेन टीचर्स एसोसिएशन आफ उ.प्र.महिला शिक्षक संघ भदोही ने सरकार की आलोचना की।
वुमेन टीचर्स एसोसिएशन भदोही की जिलाध्यक्ष प्रीति मौर्या ने कहा कि सरकार का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई है कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। राज्य कर्मचारियो,शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना पूरा जीवन प्रदेश के विकास एवं योजना के क्रियान्वयन में अर्पित करने के उपरांत उन्हें व उनके परिवार को बेसहारा छोड़ना न्याय संगत नहीं है । ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक कर्मचारी समाज मांग करता है, कि हमें भी समाज में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का हक मिलना चाहिए । उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ अपने देश के लोकप्रिय एवं न्यायप्रिय तथा कर्मचारियों को अपने परिवार का सदस्य मानने वाले माननीय प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अनीता पाल, तबस्सुम बानो, संध्या कुमारी , शबनम, साधना यादव, रोमा राय,कृष्णा सिंह, वंदना मौर्य ,कोमल मौर्या,रेशमा बानो आदि शामिल रहीं।
Comments