top of page
Search
  • alpayuexpress

महिला शक्ति!...अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सप्ताहिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

महिला शक्ति!...अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सप्ताहिक कार्यक्रम हुआ संपन्न


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताहिक कार्यक्रम 01 मार्च से 08 मार्च 2023 की श्रीम डिजिट ऑल लैंगिक समानता हेतु नवाचार और प्रौद्योगिकी लैंगिक समानता और सभी महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को प्राप्त करने के लिए डिजिटल युग में नवाचार, तकनीकी परिवर्तन और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका नवाचार प्रौद्योगिकी और डिजिटल शिक्षा हेतु लैंगिक उत्तरदायी दृष्टिकोण महिलाओं और बालिकाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ा सकता है। डिजिटल प्रौद्योगिकी में प्रगति, 2030 हेतु लक्षित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के अपार अवसर भी प्रदान करती है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक पर्व के रूप में मनायेगा जिसके अंतर्गत दिनांक 2 मार्च 2023 को हम में है दम, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सप्ताह भर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में सर्वप्रथम हम होंगे कामयाब इवेंन्ट का आयोजन किया गया है। जनपद गाजीपुर के जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हममें है दम (हम होंगे कामयाब) कार्यक्रम का आयोजन ग्राम-रुहीपुर ब्लाक-सदर में आयोजित किया गया । जिसमें डिजिट शिक्षा के माध्यम से समाज की रुढिवादी से संघर्ष कर समाज में दुसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बन कर आगे बढ़ी है , पर गोष्टी/संवाद का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र गाजीपुर की महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्यवक तथा जन ग्रामीण संस्थान की उजमा मौजूद रहीं।

1 view0 comments

コメント


bottom of page