top of page
Search
alpayuexpress

महिला,पुरुष विकास फ़ोरम के तत्वावधान में!...13 अप्रैल को होने वाली मिस,मिसेज प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बैठक हुई सम्पन्न

महिला,पुरुष विकास फ़ोरम के तत्वावधान में!...13 अप्रैल को होने वाली मिस,मिसेज प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बैठक हुई सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लहुरी काशी गाजीपुर में पहली बार होने वाली मिस/मिसेज गाजीपुर प्रतियोगिता के आयोजन दिनांक - 13 अप्रैल को होना है। जिसके सफलता पूर्वक सम्पन्न होने हेतु एक आवश्यक बैठक बसुन्धरा प्रजापति (अध्यक्ष) महिला/पुरुष विकास के द्वारा एक बैठक बुलायी गयीं थी जिसमें सभी पदाधिकारियों के बिचारों पर सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक बिचार हुआ।इस बैठक में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों के आयोजन में प्रतिभागी बनने हेतु आयोजक समिति के गाइडलाइन का पालन करना होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन आन लाइन व आफ लाइन शुरू है।

इस प्रतियोगिता में ज़िले कि प्रतिभावान लड़कियों कों जो शिक्षा खेल राजनीति सांस्कृतिक नृत्य संगीत के प्रतिभा की प्रतिभावान है उन्हें एक अच्छा अवसर देने हेतु फ़ोरम पांच जजमेंट के लिए सभी क्षेत्रों से चयनित किया गया है जिनके द्वारा प्रतिभागियों का इंटरव्यू होगा और उसमें आडियेन्स को देखते हुए मिस/मिसेज गाजीपुर का ताज के साथ सम्मान प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार के रूप प्रथम 21000/- द्वितीय 11000/- तृतीय 5100/- रुपये व अन्य टाप टेन को सांत्वना पुरस्कार दिया जाना है व रजिस्ट्रेशन कराकर भाग लेने वाली प्रतिभागियों को एक अच्छा गिफ्ट फ़ोरम के द्वारा दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित पंकज दूबे (चेयरमैन) राजेश जायसवाल (राष्ट्रीय प्रमुख सचिव) मनीष जायसवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) मोहम्मद आलमगीर रायनी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) अमित सिंह (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) आयुश्री सिंह आयोजक/डायरेक्टर अमिता सिंह बिनोद मिश्रा प्रहलाद राय अखिलेश यादव मिश्री लाल निषाद उपस्थित रहें।

7 views0 comments

Commentaires


bottom of page