top of page
Search

महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत मिशन शक्ति अभियान।

alpayuexpress

महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत मिशन शक्ति अभियान।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत मिशन शक्ति अभियान के तहत सुहवल थाना पुलिस द्वारा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों,स्कूलों/कॉलेजो व प्रमुख मार्गो पर चेकिंग करते हुए महिलाओं/बलिकाओं को जागरूक किया गया। वहीं पुलिस टीम ने बेवजह घुमने वाले शोहदों/मनचलों को कड़ी चेतावनी भी दी गयी।बताते चलें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा स्कूलों/कॉलेजों, मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई तथा बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/ छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page