महिला अपराधों की रोकथाम और महिला सशक्तिकरण के!...चौथे चरण के शुभारम्भ के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन, दिशा निर्देशन में महिला अपराधों की रोकथाम और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियान के चौथे चरण के शुभारम्भ के अवसर पर उ0प्र0 के समस्त जनपदों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिशन शक्ति फेज-4 के शुभारभ्भ लखनऊ से किया । जिसका लाईव प्रसारण जनपद गाजीपुर के पुलिस लाईन सभागार मे देखा व सुना गया।
जनपद के पुलिस लाइन सभागार मे मिशन शक्ति नारी शक्ति, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा के संबंध में भव्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह , पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवतं, पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख मरदह, आगनबाडी, आशा अध्यापकगण , महिला आरक्षी, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लूर्दस कान्वेंट का बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत एवं मिशन शक्ति पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी गयी तथा महिला कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट ट्रेनरो द्वारा महिला आत्म रक्षा हेतु प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रो मे किये गये अच्छे कार्याे के लिए चयनित महिला शक्ति को अंगवत्रम एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकत्री सुमन राय एवं शैल कुमारी, अगस्ता सलामत के ग्राम प्रधान संगीता देवी, रसूलपुर टी शेखपुर कल्पना यादव, पुलिस आरक्षी रोली सिंह (महिला प्रकोष्ठ काउन्सल), मोनिका यादव एव अंजली यादव, आंगनवाडी कार्यक्रत्री सिन्धु लता मोहनपुरवां, अनीसा गुप्ता छावनी लाईन, गायत्री राय प्रधानाध्यापक प्रा0 विद्यालय रसूलपुर बेलवा , मीनू पटेल प्रधानाध्यापक प्र0 वि0 परसही, महिला कल्याण विभाग से प्रियंका प्रजापति एवं शिखा सिंह तथा नेहरू युवा केन्द्र से अविराम पद यात्री खुशबू वर्मा को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के बारे में सभी उपस्थित अतिथिगणो ने विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति जागरुकता रैली को क्लेक्ट्रेट तिराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जागरूकता रैली में यूपी 112 के दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, फायर सर्विस के वाहन, यातायात विभाग के वाहन, महिला आरक्षी/अध्यापक की स्कूटी वाहनों को सम्मलित किया गया। उक्त जागरूकता रैली क्लेक्ट्रेट से होते हुए अफीम फैक्ट्री से निकलकर महुआबाग, विशेश्वरगंज, दुर्गा चौक, लंका, सैनिक चौराहा , हेतिमपुर होते हुए पुलिस लाईन में समाप्त हुई । उपरोक्त कार्यक्रम में आए समस्त महिलाओ में बहुत उत्साह रहा, संपूर्ण कार्यक्रम से महिला सम्मान, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण का एक वृहद संदेश पूरे समाज में प्रसारित हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने सम्बोधन में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देंश के क्रम में मिशन शक्ति के चौथे चरण के दृष्ठिगत कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी नारी सुरक्षा/ मिशन शक्ति अभियान के तहत चौथे चरण की सराहना की गयी तथा पूर्व में चलाये प्रथम, द्वितीय व तृतीय अभियान की तरह सफल बनाने को कहा गया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि मिशन शक्ति योजना पूरे देश में लांच किया गया था जिसका फेज-4 शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लखनऊ से किया गया है। मिशन शक्ति एक ऐसा अभियान है जिसके अन्तर्गत महिला सम्बन्धित जितनी भी योजनाएॅ सरकार द्वारा संचालित है उसे हर महिला तक पहुचना, उसका प्रचार -प्रसार कराना एवं महिलाओ में जागरूकता लाना है। मिशन शक्ति में महिला आरक्षी जिसे गॉव में शक्ति दीदी के नाम से जाना जाता है, जो गॉव में महिलाओ से मिल कर उनकी समस्याओ को समझ कर उसका निस्तारण करेगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर भी जितनी महिला कर्मचारी कार्यरत है वे मिशन शक्ति अभियान के तहत गॉव में चौपाल लगाकर महिलाओ की समस्याओ का निस्तरण करेगी। उन्होने कहा कि महिलाओ का अच्छा स्वास्थ्य हो, उन्हे अच्छी शिक्षा मिले, महिलाएॅ स्वावलंबी हो तथा अपने पैरो पर खड़ी हो सके इन तीनो कार्याे पर सरकार कार्य कर रही ही यह तभी सम्भव हो सकेगा जब महिलाए सुरक्षित परिवेश मे रहे और सुरक्षित परिवेश में रहने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है, चाहे वो एन्टी रोमियो स्क्वायर्ड हा,े चाहे शक्ति दीदी के माध्यम से जागरूकता अभियान हो। इसके साथ ही जो महिलाओ बाहर निकलती है उन्हे बेसिक सेल्फ डिफेन्स की भी जानकारी होनी चाहिए, पास मे पेपर स्प्रे रखे, तथा किसी भी तरह की घटना, संकट की आशंका होने पर हेल्प लाइन नम्बर पर सूचित करे।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिला शक्ति को हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा किसी भी आपात स्थिति व अन्य किसी समस्या होने पर बिना डरे, बेहिचक हेल्प लाइन नम्बरों के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया तथा महिलाओं से जुड़े साइबर क्राइम के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देंश के क्रम में आगामी शारदीय नवरात्रों में मिशन शक्ति के चौथे चरण के दृष्ठिगत कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देंशन में महिला बीट आरक्षियों द्वारा गाँव-गाँव चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के समस्त थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है। महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर सशक्त किया जा रहा है। छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में, साइबर अपराधों, घरेलू हिंसा, आदि के बारे में जागरूक किया गया।
महिला बीट आरक्षी द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर शक्ति दीदी / महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाना पर नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों प्रमुख चौराहों /कस्बों / प्रमुख बाजारों / मन्दिर / शिवालयों / शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण/शहरी, क्षेत्राधिकारी सदर, परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीसी एन आर एल एम गोपाल चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, अन्य सम्बन्धित, कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष प्रसाद ने किया
Comments