top of page
Search
alpayuexpress

महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत!...कोतवाल तारावती ने अपने महिला कांस्टेबल के साथ मिशन शक्ति की महिलाओ

महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत!...कोतवाल तारावती ने अपने महिला कांस्टेबल के साथ मिशन शक्ति की महिलाओं दी जानकारी


आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर महिलाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देश पर आज भुडकुड कोतवाल तारावती ने अपने महिला कांस्टेबल के साथ बिजहरी, माखनपुर , जाहि गांव में बैठक आयोजित कर लोगों को मिशन शक्ति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कोतवाल तारावती टीने कहा कि महिलाएं किसी से डरने की जरूरत नहीं है कोई भी दिक्कत है समस्या तत्काल सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के नंबरों पर उपयोग करें ।उन्होंने कहा कि महिलाएं छोटी-छोटी बातें को इग्नोर करती है यही इग्नोर करना बाद में बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसी स्थिति सरकार पर तत्काल गाइडलाइन का है नंबर 1090, 181, 1076 ,112, 108 का उपयोग करें और तत्काल पुलिस कार्रवाई करेगी। कोतवाल ने कहा कि फेज चार में महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टिगत लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है

इस मौके पर ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल ,हरेंद्र कुमार ,सत्येंद्र सिंह ,असलम ,सूबेदार सरोज, मनसा देवी, किरण, उर्मिला, संगीता, पूनम सहित काफी संख्या लोग उपस्थित रही।

1 view0 comments

Comments


bottom of page