top of page
Search
alpayuexpress

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु डीएम,एसपी ने स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु डीएम,एसपी ने स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 30 अप्रैल को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग गाजीपुर से आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में लगभग 100 से अधिक महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।

स्कूटी रैली को गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा उपस्थित लोगो को मतदान हेतु जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा स्वयं स्कूटी रैली का नेतृत्व करते हुए राजकीय बालिका इंटर कालेज से रैली प्रारंभ की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,एसडीएम गाजीपुर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

6 views0 comments

Comentarios


bottom of page