दुल्लहपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
महिलाओं का सफल ऑपरेशन!...सीएचसी पर शुरू हुआ सीजर 2 महिलाओं का सफल ऑपरेशन
आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर
दुल्लहपुर गाजीपुर। भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी दिनों से सर्जन चिकित्सक के ना होने की वजह से तथा अन्य व्यवस्थाएं ना होने की वजह से सीजर का कार्य नहीं हो सका था, लेकिन अब सर्जन डॉक्टर प्रियरंजन सहित अन्य व्यवस्थाएं मिलने के बाद आज 2 महिलाओं का सफल ऑपरेशन कर किया गया ।जिसमे पदुमपुर के रेनू सैनी और धर्मागतपुर की सुनीता राजभर का सफल ऑपरेशन हुआ ।इस ऑपरेशन में सर्जन चिकित्सक प्रियरंजन, डॉ अवधेश कुमार ,चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार, मनीष गुप्ता ,विनोद यादव शामिल रहे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ योगेंद्र यादव ने बताया कि पहले यहां पर सीजर का कार्य नहीं हो पा रहा था लेकिन अब शुरू हो गया है फिलहाल नाइट में तो व्यवस्था नहीं है लेकिन डे में सीजर का काम किया जाएगा लेकिन गंभीर अवस्था में भी रिफर किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को पथरी ,हर्निया, हाइड्रोसील जैसे ऑपरेशन भी आसानी आसानी से सरकारी सुविधा पर उपलब्ध होगी।
Comments