महाहर धाम मंदिर में!...सावन माह के अंतिम सोमवार,श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में किया जलाभिषेक
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
⭕पौराणिक महाहर धाम मंदिर की मान्यता से श्रद्धालु आते हैं पूजा अर्चना करने
अगस्त सोमवार 19-8-2024
गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है। जहां मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम मंदिर में आज श्रावण माह के अंतिम सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया । जानकारी के अनुसार महाहर धाम मंदिर एक पौराणिक मंदिर माना जाता है। कहा जाता है कि बहुत पहले राजा दशरथ यहां आया करते थे ।
फिर कुछ समय बाद श्रवन कुमार अपनी माता को यहां मंदिर के बगल में स्थित तालाब में स्नान भी कराते थे । क्षेत्रीय लोगों द्वारा जानकारी दी जाती है कि कोई भी व्यक्ति यहां सच्चे दिल से बिनन्ते मांगते हैं वो पूरा होता है । इस लिए लाखों लोग हर साल यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं ।
コメント