महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यव्स्था को लेकर डीएम,एसपी ने महाहार धाम मंदिर समिति के लोगों के साथ की मीटिंग
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा लेने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मरदह थाना क्षेत्र स्थित महाहर धाम शिव मंदिर तथा वहां लगने वाले मेले का निरीक्षण किया गया तथा मंदिर व्यस्थापकों के साथ मीटिंग की गई। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी जानकारी ली गई। मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी तथा किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने यह बताया कि मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। मंदिर समिति के लोगों के साथ मीटिंग के दौरान पुलिस पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि किसी भी छोटी से छोटी घटनाक्रम को ना छुपाएं सुरक्षा व्यव्स्था में लगे पुलिस कर्मियों को सूचित करे।
Comments