top of page
Search
alpayuexpress

महावीर मंदिर के प्रति लोगो की गहरी श्रद्धा!...श्रद्धालु जनों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का हुआ सम्पन्न

महावीर मंदिर के प्रति लोगो की गहरी श्रद्धा!...श्रद्धालु जनों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का हुआ सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर हंसराजपुर बाजार त्रिमुहानी पर स्थित महावीर मंदिर में स्थापित महावीर जी की प्रतिमा की दाहिनी आंख से, करीब एक सप्ताह से बहते आंसू श्रद्धालु जनों में कौतूहल का विषय बन गया था। बताया गया कि शुरू में लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, परन्तु जब चेहरे पर लगातार निशान दिखने लगा तो लोग इसके बारे में सोचने लगे। रामनवमी के दिन जब श्रद्धालु जन मन्दिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे तो महावीर जी की प्रतिमा की दाहिनी आंख से आंसू निकलते देखकर सन्न रह गये। देखते ही देखते वहां श्रद्धालु जनों की भीड़ जुटने लगी। कई बार आंसू साफ करने के बाद भी आंसु निकलना जारी रहा।

बताते चलें कि बाजार क्षेत्र तथा आसपास के लोगों की इस मंदिर के प्रति गहरी श्रद्धा है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं द्वारा पूजा पाठ, रामायण का पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान चलते रहते हैं। प्रतिमा की आंख से निकलते आंसू को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। रात में श्रद्धालु जनों द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ सम्पन्न हुआ तो सुबह से भजन होता रहा। लोग इसे देख किसी भावी आपदा की आशंका व्यक्त करने लगे। दिन भर पूजा-पाठ और शाम को सुंदरकांड का पाठ चलता रहा। इसी क्रम में त्रयोदशी के दिन सोमवार को महावीर जी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर वस्त्र बदलकर चांदी का मुकुट लगाया गया और रामचरित मानस का अखंड पाठ आरम्भ हुआ। रामचरित मानस पाठ चलने के बाद महावीर प्रतिमा से आंसू निकलना बंद हो गया। मंगलवार को हवन पूजन के साथ अखण्ड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page