गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
महाविद्यालय की कबड्डी (पुरुष) टीम का फाइनल चयन!...प्रतियोगिता के लिए कबड्डी टीम का हुआ चयन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए आज स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में महाविद्यालय की कबड्डी (पुरुष) टीम का फाइनल चयन किया गया। प्रो. रामधारी राम अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग के संयोजन में चयन समिति ने आचार्य बलदेव पीजी कालेज पतरही जौनपुर में 12 नवंबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को महाविद्यालय के प्लेग्राउंड पर कई राउंड में खिलाकर खिलाड़ियों को जांचा-परखा गया।
प्रो. अजय राय, डा. कृष्णानानंद चतुर्वेदी, डा. राकेश पांडेय तथा ओमप्रकाश राय की चयन समिति ने अमरजीत यादव, सुशील कुमार प्रधान, अभिषेक यादव, अवनीश यादव, जितेंद्र पाल, रामलखन चौबे, अभय पांडेय, गौरव सिंह आदि छात्रों के नाम प्रतियोगिता के लिए फाइनल किया। प्राचार्य प्रो. वीके राय ने खिलाड़ी छात्रों को प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामना दिया।
Comments