महाविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति न्यास, काशी प्रान्त के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी पखवारा।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विश्व में हिंदी अपने उत्तरोत्तर विकास की दिशा में अग्रसर है। हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनने के सारे गुण मौजूद हैं। आज विश्व के करीब 132 देशों में हिंदी बोली, लिखी और समझी जाती है तो वहीं करीब 150 विश्वविद्यालयों में हिंदी की पढ़ाई की जाती है।
उक्त वक्तव्य मुख्य अतिथि डा ए के राय प्रवक्ता अखिल भारतीय हिन्दी महासभा काशी प्रान्त ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपुरा में महाविद्यालय एवं शिक्षा संस्कृति न्यास, काशी प्रान्त के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी पखवारा के अवसर पर भारतीय भाषा मंच, काशी प्रांत द्वारा शनिवार को आयोजित “विश्व में हिन्दी एवं हिन्दी का विश्व’ विषयक संगोष्ठी में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी सचिवालय की स्थापना की जा चुकी है और साप्ताहिक बुलेटिन भी हिंदी भाषा में प्रसारित की जाती है। भारत में हिन्दी की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान समय में विश्व स्तर पर हिन्दी की गरिमामयी स्थिति एवं उपलब्धियों को तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।
Comments