महाराणा प्रताप भवन सभागार में 9 मई को!...धूमधाम से मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जी की जयंती:-अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास, तुलसीपुर, गाजीपुर के सभागार महाराणा प्रताप भवन ‘में’ 9 मई को महाराणा प्रताप जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह एवं महासचिव डा0 डी० पी० सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में यह सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रत्येक वर्ष की भांति महाराणा प्रताप जयंती आगामी 9 मई को न्यास भवन पर आयोजित की जाएगी। संस्था के सभी सदस्य एवं क्षत्रिय समाज के जागरूक लोग ‘इस समारोह में भाग लेंगे। सभा के मुख्य अतिथि डा. सुरेंद्र बहादुर सिंह जी पूर्व जिलाध्यक्ष, रायबरेली होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक, उदय प्रतापसिंह पूर्व विधायक, सिंहासन सिंह पूर्व विधायक होंगे। पूर्वाचल के कोने कोने से सदस्यों के शामिल होने की सम्भावना है। जयंती पूर्वान्ह 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मनाई जाएगी।
Comments