महाराणा प्रताप न्यास में!...नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व विनोद अग्रवाल का हुआ भव्य सम्मान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर महाराणा प्रताप न्यास में भव्य सम्मान समारोह मनाया गया ।आज 4 जून को महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा आजीवन सदस्यों ने मिलकर सैकड़ों की संख्या में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल का भव्य सम्मान किया । महाराणा प्रताप भवन सभागार में आज संस्था के मुखिया जयप्रकाश सिंह अध्यक्ष ने संस्था की तरफ से विनोद अग्रवाल एवं सरिता अग्रवाल को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। सभा में उपस्थित अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों समेत गणमान्य जनों ने भी नगर पालिका अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। अन्य मंचासीन अतिथियों में संस्था के पूर्व महासचिव राम पूजन सिंह एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश्वर सिंह संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र नाथ सिंह थे संस्था के पदाधिकारियों में लक्ष्मण सिंह कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य नरदेव सिंह लल्लन सिंह एवं अजीत कुमार सिंह ने सभी का स्वागत एवं माल्यार्पण किया संस्था के आजीवन सदस्यों में डॉक्टर पारसनाथ सिंह जनार्दन सिंह सुधीर सिंह अनंत कुमार सिंह इत्यादि लोगों ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया नरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि समाज के लिए जिस तरह से इस दंपति ने आगे बढ़कर एक से उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसकी वजह से आज हम अपने मंच से इनको सम्मानित कर रहे हैं एवं आगे भी अपेक्षा रखते हैं कि जनपद के तमाम वर्गों के लिए आप हमेशा पहले मौके पर खड़े रहेंगे एडवोकेट राम पूजन सिंह ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष की गरिमा को आप दंपति ने अच्छी तरह निर्वहन किया जिसकी वजह से जनता ने अपनी पपरीक्षा में आपको उत्तीर्ण किया और पुनः एक बार सेवा का अवसर प्रदान किया उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप आगे भी इसे अच्छी तरह निभाएंगे संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जैसे महाराणा प्रताप ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए समाज के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक काम किया जिसे हम सभी आज तक याद रखते हैं उसी तरह से हमारे अग्रवाल दंपति महाराजा अग्रसेन के पद चिन्हों पर चलते हुए समाज के सारे वर्गों को सुरक्षित रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी अपेक्षा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है। सभा का संचालन महासचिव डॉ डीपी सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने किया।
Comments