top of page
Search
alpayuexpress

महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया खंडित!...एसडीएम जखनियां के आश्वासन पर ग्रामीण हु

महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया खंडित!...एसडीएम जखनियां के आश्वासन पर ग्रामीण हुए शांत


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


शादियाबाद/ गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के परेवा गांव के गेट पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया सुबह होने पर जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए यह शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे सूचना पाकर एसडीएम जखनिया कमलेश सिंह, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए एसडीएम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तत्काल मरम्मत कराने का आश्वासन दिया थाना प्रभारी ने छतिग्रस्त प्रतिमा का तत्काल नवनिर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा तो ग्रामीण शांत हो गए ।घटना स्थल पर चार थानों की फोर्स मौजूद रही ग्रामीण रमेश राजभर ने बताया कि इस तरह की घटनाएं नींदनिय है ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए घटनास्थल पर संबंधित अधिकारी पहुंचे हैं जल्द ही नव निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

6 views0 comments

Comentários


bottom of page