top of page
Search
alpayuexpress

महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह में!..ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर लगाए तीखे आरोप

महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह में!..ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर लगाए तीखे आरोप


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


दिलदारनगर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के फूली गांव में आयोजित महाराजा सुहेलदेव 1014 वी जयंती समारोह का आयोजन शनिवार को रानी दमयंती इंटर कॉलेज परिसर में किया गया इस अवसर पर सूभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि तथा जखनिया विधायक बेदी राम रहे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमें गर्व है कि हम वीर योद्धा सुहेलदेव राजभर के वंशज हैं उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की वीरता का प्रमाण आज भी बहराइच जिले के नानपारा का मैदान है जहां उनके द्वारा उपयोग की गई 40 किलो की तलवार आज भी मौजूद है। जब तक महाराजा सुहेलदेव का शासन रहा तब तक किसी शासक ने हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा। हमने महाराजा सुहेलदेव के वंशज राजभर जाति को सम्मान दिलाने के लिए और सत्ता में समान अधिकार दिलाने के लिए पूरे देश में आंदोलन किया। आज हमारे संघर्षों का ही परिणाम है कि पूरे देश में महाराजा सुहेलदेव के बारे में बीबीसी जैसे चैनल पर उनके बारे में खबर चलाई जा रही है और उनकी वीरगाथा को प्रसारित किया जा रहा है।

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खुद महाराजा सुहेलदेव जी का जिक्र करते हुए 26 जनवरी को बधाई दिया और देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराजा सुहेलदेव जयंती का जिक्र किया गया। उन्होंने आगे कहा कि मैं 18 महीने मंत्री रहा और जब तक मंत्री रहा मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच में जनता की भलाई के लिए लड़ाई चलती रही, उन्होंने किसानों का कर्ज और बिजली बिल को लेकर कहा कि सरकार देश की जनता से टैक्स का पैसा लेकर उद्योगपतियों को लाखों करोड़ों का कर्ज देती है और जब वह कर्ज चुका नहीं पाते हैं तो उनका लाखों करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया जाता है तो मेरी यह सरकार से लड़ाई चलती रहेगी की गरीब किसानों का भी कर्ज माफ हो उन्होंने कहा कि देश में समान शिक्षा के लिए भी हम आंदोलनरत रहेंगे आज नेता का बेटा बड़े स्कूल में क से कंप्यूटर और गरीब का बेटा सरकारी स्कूल में क से कबूतर पढता है यह दोहरी शिक्षा नीति समाप्त होनी चाहिए और देश में समान शिक्षा नीति लागू होनी चाहिए। देश में जातिगत जनगणना करके जिसकी जितनी संख्या है उसके हिसाब से उसको उतना अधिकार मिलना चाहिए।उन्होंने भाजपा और बसपा पर भी प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां मुझे 2022 के चुनाव मैं जहुराबाद से हराने में जुटी रही लेकिन मैंने दोनों ही दलों को पटका नहीं देकर चुनाव जीत लिया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलन से सबसे ज्यादा परेशान सपा मुखिया अखिलेश यादव को हैं वह पैसे के बल पर हमारी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं लेकिन शायद उन्हें पता नहीं कि हमारे लोग टूटने वाले नहीं हैं। भू माफिया के नाम पर सरकार आज गरीबों के मकान गिरा रही है, सरकार से हमारी लड़ाई रहेगी कि गरीबों को फ्री में भूमि और मकान उपलब्ध कराएं तब जाकर सरकारी जमीन से गरीबों के मकान हटाए। इस अवसर पर सुभासपा जिला अध्यक्ष गाजीपुर लल्लन राजभर, राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर, महिला मंच महासचिव अमरावती सिंह, संगठन मंत्री सादिक यादव आदि गणमान्य मंच पर उपस्थित थे। आयोजन समिति में अजय राजभर, मंगल, दिलीप रमाकांत दीपक गौतम हेमंत राजभर , वाचस्पति राजभरआदि लोग थे तथा कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर राजभर ने किया

2 views0 comments

Comments


bottom of page