महामंत्री भाजपा मण्डल दानिश वरा ने!...दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी क
- alpayuexpress
- Oct 21, 2023
- 1 min read
महामंत्री भाजपा मण्डल दानिश वरा ने!...दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चित्र भेंट कर किया स्वागत

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दानिश वरा महामंत्री भाजपा मण्डल सादात उत्तरी गाजीपुर के आवास पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लि0 दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री आर पी कुशवाहा एवं सैयद सरफ़राज़ पहलवान को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का चित्र दे कर स्वागत सम्मान किया गया।इस मौके पर श्री आर पी कुशवाहा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार देश के अंदर आई है तब से विकास की लहर है ।आम जनता के हित में सरकार लगातार कार्य करती रही, जिसका नतीजा रहा कि आज लोगों के पास पक्के मकान ,शौचालय मौजूद है ।आने वाले दिनों में भाजपा को आम जनता भी पूरी तरह से लाइक कर रही है और बार-बार भाजपा की सरकार देखना चाहती है। इस मौके पर दानिश वरा,अबुफकर सिद्दीकी, अब्दुल्ला वरा, सुहैल वरा ,अमजद खान ,अमन बहरियाबादी उपस्थित रहे।
Commenti