महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज के!...प्राकट्य उत्सव में डीएम सहित पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा• ईरज राजा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सितम्बर बुधवार 11-9-2024
गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज के प्राकट्य उत्सव में डीएम के साथ पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा का भी 11 सितंबर को जन्मदिवस होने की जानकारी पाकर महाराज श्री ने एसपी का भव्य तरीके से माल्यार्पण और उपहार आदि भेंटकर उनका अभिनंदन किया। एक दूसरे को आविर्भाव दिवस की बधाई देने का दृश्य देखकर उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। एसपी ने मंच के माध्यम से जनपदवासियों खासतौर पर पीड़ितों को न्याय दिलाने और जनता को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया।
Comments