महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज की सानिध्य में चल रहा चातुर्मास अनुष्ठान सिद्ध पीठ हथियाराम।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में चल रहे चातुर्मास अनुष्ठान में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानी नंदन यति महाराज के सानिध्य में लोकमंगल की कामना के लिये चलने वाला चातुर्मास महा अनुष्ठान काशी के 51 वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष नाग पंचमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, राधा अष्टमी, सहित अनेक अध्यात्मिक त्यौहारों को समेटे हुए भब्य पूर्णाहुति के रूप में समाप्त होता है ।मौके पर काशी से पधारे आचार्य विनोद उपाध्याय ने बताया कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य है कि संत महात्मा एक स्थल पर बैठकर 3 मास तक निरंतर अनुष्ठान तप किया करते हैं। इस माह में जीव जन्तु कीट पतंगों की संख्या बढ़ जाती है । आश्रम से बाहर भ्रमण में पैरों से दबकर उनका अहित होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं । तथा इन दिनों में नदी, नालों में पानी की अधिकता होने से आवागमन की अवरुद्धता के चलते वैदिक विद्वानों, धर्मावलंबियों ने इस तरह के आध्यात्मिक कार्य एक जगह स्थिर रहकर अध्यात्म के माध्यम से अपने भक्ति को समर्पण कर प्रेमी अनुरागी बनने का प्रयास करते हैं। बताया कि इस तरह के आराधना से सब कुछ प्राप्त कर लेना संभव है। सिद्ध पीठ मे सिद्धदात्री व बृद्धा अंबिका मां का निरंतर दर्शन पूजन कर लोग अपने को धन्य हो रहे हैं।
Comments