top of page
Search
  • alpayuexpress

महापर्व डाला छठ पर!...डीएम व एसपी ने सैदपुर के गंगा घाटों का किया औचक निरीक्षण,घाट पर प्रकाश के तमाम

महापर्व डाला छठ पर!...डीएम व एसपी ने सैदपुर के गंगा घाटों का किया औचक निरीक्षण,घाट पर प्रकाश के तमाम इंतजाम करने के लिए किया निर्देशित


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर 3 दिवसीय महापर्व डाला छठ पर सैदपुर नगर के गंगा घाटों पर की गई आवश्यक व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी सहित पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आदि पहुंचे। सबसे पहले डीएम रंगमहल घाट पर पहुंचीं। वहां पर साफ काफी तो मिली लेकिन नदी के अंदर नाव या रस्सी से बैरिकेडिंग नहीं कराई गई थी। जिस पर उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र राव को बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा घाट पर प्रकाश के तमाम इंतजाम करने के लिए उन्हें निर्देशित किया। मौके पर छठ पूजा समिति से जुड़े व्यक्ति को बुलवाया लेकिन उनके आने के पूर्व ही वो बूढ़ेनाथ महादेव घाट के लिए रवाना हो गईं। वहां पर भी उन्होंने घाट की स्थिति देखी और समुचित प्रकाश के साथ ही बैरिकेडिंग के प्रबंध का निर्देश दिया। घाट पर लगाई गई जेट्टी को तत्काल ब्लॉक करवाने को कहा, ताकि कोई व्रती महिला उस पर चढ़कर पूजा न करे, क्योंकि उसके आगे काफी गहराई है। उन्होंने अभी घाटों पर पानी की गहराई के हिसाब से व्यवस्था करने को कहा। कहा कि आमजन की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता न हो। घाटों पर कुछ कमियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई और कहा कि यहां मैं पर्यटन करने नहीं, बल्कि व्यवस्था देखने आई हूँ। आज ही सभी कमियों को दुरुस्त कर लें। घाटों पर लगातार सूचना देते रहने के लिए लाउडस्पीकर लगवाने को कहा। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गईं।

3 views0 comments

Comments


bottom of page