top of page
Search
alpayuexpress

महापर्व छठ की लोगों द्वारा हुई जमकर खरीददारी!....महापर्व मद्देनजर पूरे दिन जाम रहा बाजार

औड़िहार/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


महापर्व छठ की लोगों द्वारा हुई जमकर खरीददारी!....महापर्व मद्देनजर पूरे दिन जाम रहा बाजार


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


औड़िहार। महापर्व छठ को लेकर शनिवार को लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की गई। इस दौरान पूजा को लेकर स्थानीय बाजार में फल आदि की दुकानें सजी हुई थीं। जौनपुर रोड से लेकर स्टेशन रोड तक दर्जनों फलों के दुकान लगने से सड़क पर आवागमन में परेशानी हुई। जिसके चलते पूरे दिन जाम लगता रहा। फलों की दुकान पर भारी भीड़ रही। वहीं बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से पूरे दिन स्टेशन रोड रेंगता ही रहा। इस दौरान औड़िहार निवासी रिंकू गुप्ता ने शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर गन्ना मंगाकर क्षेत्र की व्रती महिलाओं में निःशुल्क वितरण किया। रिंकू गुप्ता ने बताया कि अपने छोटे भाई को नौकरी मिलने की खुशी में छठ पर्व पर ये अनोखा काम किया। क्षेत्र के लोगों में इस बात की काफी चर्चा है। वहीं छठ को लेकर औड़िहार में गंगा किनारे स्थित आदित्य बिड़ला घाट पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बाढ़ की वजह से घाट की सीढ़ियों पर भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई थी। जिसको प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह द्वारा साफ कराया गया। व्यवस्थापक मदन सिंह ने बताया कि सड़क किनारे उग आये झाड़ फूस को साफ किया जा रहा है। सीढ़ियों से मिट्टी को हटाकर धुला जा रहा है। वहीं भक्तों द्वारा दीपावली बाद ही बेदी बना दी जाती है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page