महादेव के शिवालय सज रहे, आज निकलेगी शिव बारात
देऊरा गांव में शिव बारात व झांकियो का दृश्य अत्यंत मनमोहक होगा।
मयंक कश्यप पत्रकार
वाराणसी/रोहनिया:- महाशिवरात्रि का पर्व शनिवार को मनाया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्थित भोलेनाथ के शिवालय सज रहे हैं। जगह-जगह शिव बरात निकालने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। शनिवार की सुबह पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर स्थित शिवालयों में भक्तों का रेला उमड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाने में भक्त जुटे रहे। इस क्रम में भीम चंडी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शिव बरात निकाली जाएगी। अंत में देऊरा पोखरा मंदिर पर शिव पार्वती का विवाह कर कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा। उधर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, भांग आदि पूजन-अर्चन की दुकानें सज गईं हैं। काशी के पंचकोशी परिक्रमा स्थित देऊरा पोखरा मंदिर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए। पुलिस-प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। महाशिवरात्रि पर्व पर सैकड़ों की संख्या में उमड़ने वाले भक्तों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा देऊरा पोखरा मंदिर को फूलों की लड़ी व झालरों से सजाया जा रहा है। शिव और पार्वती की मनमोहक झांकियां भी निकाली जाएंगी।
Comments