महत्वपूर्ण विकल्प है जागरूकता!...खिजिरपुर चौंकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी ने स्कूली छात्र- छात्राओं को किया जागरूक
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना करंडा अंतर्गत चौकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरिया के बच्चों को जागरूक किया
छात्र-छात्राओं को बढ़ते अपराध एवं यातायात के नियमों के लिए जागरूक किया तथा समाज में बढ़ रहे महिलाओं के प्रति होने वाली अपराधो जैसे- महिलाएं एवं बच्चों की मानव तस्करी, जबरन मजदूरी ,उत्पीड़न जबरन तथा अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और यह बताया कि जागरुकता अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण विकल्प है जागरूकता अभियान के अंतर्गत भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों के विषय में जानकारी दी गई वही इस प्रकार के अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदू यादव द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया तथा शादी व नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आए इसकी पूरी पड़ताल कर लें एवं युवा व स्कूली बच्चे किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई प्रलोभन में ना आए कार्यक्रम में कांस्टेबल अंकित व विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
Comments