मरदह/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मरदह बाजार में जमकर हो रही है ओवरलोडिंग!...शासन-प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम

किरण नई वरिष्ठ पत्रकार
मरदह:- स्थानीय मरदह बाजार में जमकर हो रही ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लग रहा है। बाजार की सड़कों पर रोजाना ओवरलोड वाहन आते-जाते दिखाई देते हैं, लेकिन इन वाहनों पर न तो प्रशासन और ना ही परिवहन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। यह ओवरलोड वाहन हाईवे से लेकर मरदह बजार की सड़कों पर बेखौफ निकलते देखे जा रहे हैं। वाहन मालिक अपनी मनमानी कर रोड पर फर्राटे मार रहे हैं।
एक ओर जहा प्रशासन द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है बिना हेलमेट व अनियमितता बरतते हुए ओबरलोडिंग ऑटो,मैजिक,पिकअप,वैन,जिप,टैक्टर अन्य प्रकार के वाहन सड़कों पर गुजर रहे हैं जो एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ऐसे वाहनों को लेकर गांव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटनाएं सामने आ सकती हैं।
Comments