top of page
Search
alpayuexpress

मरदह पुलिस का गुड वर्क!...भैस चोरी की सूचना पर,चोरी कर के ले जा रहे 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गि

मरदह पुलिस का गुड वर्क!...भैस चोरी की सूचना पर,चोरी कर के ले जा रहे 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना मरदह पुलिस द्वारा भैंस चोरी कर के ले जा रहे 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 4.10.2023 को रात्रि में ग्राम रायपुर बाघपुर मे भैस चोरी की सूचना पर चोरी कर ले जा रहे भैस के साथ तीन व्यक्तियो को ग्राम रायपुर बाघपुर के ग्रामवासियो के मदद से पकड़कर थाना स्थानीय पर लाया गया है, जिसमे वादी मुकदमा के तहरीर पर थाना स्थानीय पर संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान .लक्ष्मन पासवान पुत्र नखड़ू पासवान आदी तीन निवासीगण ग्राम छोटीबकवल थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ पंजीकृत होकर अभियुक्त लक्ष्मन पासवान के निशानदेही पर थाना सुहवल से चोरी गयी मोटर साइकिल को ग्राम रायपुर बाघपुर मंदिर के पास से थाना स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद करते हुए बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page