मरदह पुलिस का गुड़ वर्क!... दो चोरों को चोरी के मोटर पम्प और तमंचे,कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मरदह/गाजीपुर।खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह पुलिस को दो मोटर चोरों को चोरी की मोटर के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लगी है।आप को बताते चलें कि यह गिरफ्तारी कछुहरा पुलिया से हुई,चोरों के पास से पुलिस ने 1 अवैध तमंचा और 1 कारतूस भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर मरदह थाने में पहले से ही मुकदमे दर्ज है पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 5.10.2023 को रात्रिअधिकारी द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 180/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटर पम्प के साथ दो अभियुक्त 1. सुधीर यादव उर्फ मलखान पुत्र रविशंकर यादव निवासी नसरतपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर 2.विकास यादव उर्फ . छोटू पुत्र राजेश यादव निवासी नसरतपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को मुखबीर की सूचना पर कछुहरा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया है । जिनके कब्जे से चोरी की दो अदद मोटर पम्प बरामद हुआ है तथा जामा तलाशी से अभियुक्त सुधीर यादव के कब्जे से एक अदद नाजायद देशी तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है मौके पर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी तैयार किया गया है जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 181/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
Comments