top of page
Search
alpayuexpress

मन की बात करने वाली सरकार जनता की मन की बात कब सुनेगी

मन की बात करने वाली सरकार जनता की मन की बात कब सुनेगी


मयंक कश्यप पत्रकार


मिर्जापुर -- मिर्जापुर जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव के निवासी संदीप शर्मा जो कि प्लम्बर का कार्य करके अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे एक यादव परिवार में प्लम्बरिंग का काम करते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। परिजनों ने आरोप लगाया कि यादव परिवार के लोगों ने संदीप की हत्या की है ।यह घटना 18-7- 2023 की है 12 दिन बीत जाने के बाद भी जब जिला प्रशासन द्वारा मामले का सफल अनावरण नहीं किए जाने पर मिर्जापुर तथा आसपास के जनपदों जौनपुर, इलाहाबाद, भदोही, अमेठी से सैकड़ों की संख्या में नाई समाज के लोगों ने मिर्जापुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया तथा संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवार की पीड़ा से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, वाराणसी मंडल संगठन मंत्री प्रकाश शर्मा ने तथा कुछ अन्य लोगों ने नगर मजिस्ट्रेट तथा सीओ सिटी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार की पीड़ा से अवगत कराया अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण आरोपी बनाए गए लोगों के विरुद्ध कोई विधिक कार्यवाही नहीं हो पा रही है इसलिए सुरक्षित रखे गए विसरा की जांच के आधार पर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास होगा धरना स्थल पर उपस्थित अनेक वक्ताओं ने संदीप शर्मा के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का सफल अनावरण करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत करने के संबंध में अपना अपना विचार व्यक्त किया. प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने पर इस घटना में यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध अवश्य कार्यवाही की जाएगी प्रशासन के इस आश्वासन पर धरनारत लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया इस धरना प्रदर्शन में अमेठी जनपद से घनश्याम शर्मा अध्यक्ष एमडब्ल्यूओ, शिवदयाल शर्माउपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा,लछन धारी शर्मा पूर्व प्रधान, मनोज कुमार शर्मा,प्रकाश शर्मा,सुरेश शर्मा, संजय शर्मा,राकेश शर्मा, सुरेश सेन,सागर शर्मा, संजय शर्मा सिंगर, के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय समाज के लोगों ने धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया कि यदि संदीप शर्मा के हत्या या मृत्यु का सफल अनावरण कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तथा पीड़ित पक्ष को राज्य सरकार की तरफ से उचित आर्थिक मदद नहीं की जाती है तो अगले चरण में इससे भी तीव्र आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

3 views0 comments

Comments


bottom of page