मनोज राय हत्या के मामले में !...एमपी,एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई,कोर्ट ने मामले में आरोपी सरफराज उर्फ मुन्नी का प्रार्थना पत्र किया खारिज।

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले में आज एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।कोर्ट ने मामले में आरोपी सरफराज उर्फ मुन्नी का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।आरोपी सरफराज ने कोर्ट में मामले में आरोप मुक्त किये जाने का प्रार्थना पत्र दिया था।मामले में अब 14 दिसम्बर को अगली सुनवाई होगी।

ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी है।वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड हुआ था।जबकि जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने हत्या का केस कराया था।मामला गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।
Comments