top of page
Search
alpayuexpress

मनोज राय हत्या कांड मामले में एमपी,एमएलए कोर्ट में आज हुई सुनवाई!...मनोज राय के पिता को जारी हुआ जमानतीय वारंट।

मनोज राय हत्या कांड मामले में एमपी,एमएलए कोर्ट में आज हुई सुनवाई!...मनोज राय के पिता को जारी हुआ जमानतीय वारंट।


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले मे आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।कोर्ट ने मृतक मनोज राय के पिता वादी शैलेंद्र राय को आज जमानतीय वारंट जारी किया।वादी शैलेंद्र राय के अदालत मे तलब न होने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया है।कोर्ट मे 13 फरवरी को मामले की अग्ली सुनवाई होगी।पिछ्ली सुनवाई मे कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत 4 आरोपियो पर आरोप तय किया था।

मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी हैं।आरोपियों मे 1 की मौत हो चुकी है,जबकि 3 आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है।मामले के 2 आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे फरार है।वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड हुआ था।जिसमे मनोज राय की मौत हुई थी।जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया था।

2 views0 comments

Comments


bottom of page