मनोज राय की हत्या का मामला!..एमपी/एमएलए कोर्ट में आज हुई सुनवाई,कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत 4 आरोपियो पर तय किया आरोप।
⭕कोर्ट ने मामले में 30 जनवरी को अगली तारीख की तय,मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग है आरोपी।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले मे आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई।मामले मे कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत 4 आरोपियो पर आरोप तय किया।मुख्तार के अलावा सरफराज अंसारी,जफर उर्फ चन्दा और अफरोज खान पर चार्ज फ्रेम किया।कोर्ट ने मामले में साक्ष्य के लिये 30 जनवरी को अगली तारीख तय की है।मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी हैं।आरोपियों मे 1 की मौत हो चुकी है।जबकि 3 आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला है।मामले के 2 आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे फरार हैं।मामले मे मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वर्चुअल पेशी हुई।जबकि सरफराज,जफर और अफरोज कोर्ट मे पेश हुये।गाजीपुर मे वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड हुआ था।जबकि जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया था।
Comments