मनोज राय की हत्याकांड का मामला!...एमपी/एमएलए कोर्ट में मृतक मनोज राय के पिता वादी शैलेंद्र राय का दर्ज हुआ बयान।

⭕कोर्ट मे 2 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई,मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग है आरोपी।
⭕आरोपियों मे 1 की हो चुकी है मौत,3 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिला है स्टे ऑर्डर,मामले के 2 आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे है फरार।
⭕वर्ष 2001 में हुआ था ऊसरी चट्टी कांड।,जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने दर्ज कराया था हत्या का केस।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर से है।जहां ऊसरी चट्टी कांड में मनोज राय की हत्या के मामले मे एमपी/एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई हुई।कोर्ट मे आज मृतक मनोज राय के पिता वादी शैलेंद्र राय का बयान दर्ज हुआ।कोर्ट मे 2 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी।मनोज राय की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी समेत 10 लोग आरोपी है।इस मामले मे आरोपियों मे से 1 की मौत हो चुकी है।जबकि 3 आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिला हुआ है।मामले के 2 आरोपी पुलिस रिकॉर्ड मे फरार हईण।वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड हुआ था।जनवरी 2023 में मृतक मनोज राय के पिता ने हत्या का केस दर्ज कराया था।आज मामले की सुनवाई के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी वर्चुअल पेश हुआ।
Comments