मनिहारी ब्लॉक परिसर में खरीफ गोष्ठी एवं किसान जागरूकता मेला का हुआ आयोजन
- alpayuexpress
- Jul 23, 2023
- 1 min read
मनिहारी ब्लॉक परिसर में खरीफ गोष्ठी एवं किसान जागरूकता मेला का हुआ आयोजन

आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर
शादियाबाद:- खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर मनिहारी विकासखंड परिसर में कृषि विभाग द्वारा दिनांक 22 जुलाई को खरीफ गोष्ठी एवं किसान जागरूकता मेला का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष श्री हँसराज राजभर मनिहारी प्रथम भाजपा गाजीपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर के वैज्ञानिक डॉक्टर डी पी श्रीवास्तव द्वारा पशुपालन पशु प्रजनन एवं रोग आदि पर कृषकों को बताया गया श्री यूपी सिंह कुशवाहा विषय वस्तु विशेषज्ञ उप संभाग सैदपुर द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं ,सोलर पंप, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, के विषय में बताते हुए कृषकों को खरपतवार नियंत्रण पर बताया गया भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री हँसराज राजभर द्वारा सरकार द्वारा कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया जिला कृषि अधिकारी श्री उमेश कुमार द्वारा किसानों को धान अरहर आदि फसलों के विषय में बताते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड पर प्रकाश डाला गया इस मौके पर भाजपा महामंत्री मनिहारी द्वितीय अतुल तिवारी, विधानसभा आईटी सेल संयोजक प्रदीप सिंह, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री उमेश कुमार, एवं अग्रणी कृषकों में राम लाल यादव ,रामगोविंद राम अवतार आदि सहित काफी संख्या में कृषक उपस्थित रहे सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉ मिथिलेश कुमार तथा टी ए सी एटीएम एवं बीटीएम द्वारा गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया अंत में मंच संचालन कर रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के टी ए श्री मृत्युंजय सिंह द्वारा कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया गया।
Comments