मनरेगा मजदूर संघ!...ने चलाया जागरूकता अभियान,15 जून को होगा क्षेत्रीय सभा का आयोजन
- alpayuexpress
- Jun 2
- 2 min read
मनरेगा मजदूर संघ!...ने चलाया जागरूकता अभियान,15 जून को होगा क्षेत्रीय सभा का आयोजन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जून सोमवार 2-6-2025
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर क्षेत्र स्थित खुदाबक्सपुर ग्राम सभा में मनरेगा मजदूर संघ द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत लाभार्थियों, विशेषकर जॉब कार्ड धारक श्रमिकों को उनके अधिकारों और उपलब्ध सुविधाओं के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनरेगा मजदूर संघ के ज़िला महासचिव मनभाऊ राजभर, जो कि सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और जखनिया प्रथम जिला पंचायत क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी भी रह चुके हैं, ने कहा कि "आज भी बहुत से ग्रामीण श्रमिक मनरेगा अधिनियम के प्रावधानों से अनभिज्ञ हैं, जिसके चलते वे अपने वैधानिक अधिकारों से वंचित रह जाते हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की सबसे बड़ी उम्मीद मनरेगा योजना है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण बहुत से श्रमिक न तो रोजगार प्राप्त कर पा रहे हैं और न ही उन्हें नियमानुसार बेरोजगारी भत्ता मिल पा रहा है।
मनरेगा अधिनियम 2005 के अनुसार, प्रत्येक जॉब कार्ड धारक श्रमिक को एक वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यदि यह रोजगार नहीं मिल पाता है तो सरकार को उन्हें बेरोजगारी भत्ता देना होता है। परंतु प्रशासनिक उपेक्षा और जागरूकता के अभाव में यह व्यवस्था महज़ कागज़ों तक सिमटकर रह गई है।
मनरेगा मजदूर संघ इन हालातों को बदलने के लिए गाँव-गाँव जाकर श्रमिकों को जागरूक करने का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में संगठन ने आगामी 15 जून 2025 को क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़ी "मनरेगा श्रमिक जागरूकता सभा" के आयोजन की घोषणा की है। यह सभा ग्राम सभा मुस्तफाबाद बड़ा गांव में आयोजित की जाएगी, जिसमें मनरेगा से जुड़े सभी श्रमिकों को आमंत्रित किया गया है। संगठन ने श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे भारी संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं और अपने अधिकारों के प्रति सजग हों।
इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठन के सदस्यों ने भी भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से पुरेंद्र कुमार, इंदल कुमार, सुमन चौहान, प्रियंका देवी, सुनीता देवी, अक्षय राजभर, और चंद्रभान राजभर शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई को पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाएंगे।
मनरेगा मजदूर संघ का यह प्रयास ग्रामीण भारत में व्याप्त बेरोजगारी और श्रमिकों के शोषण के विरुद्ध एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। आगामी सभा के माध्यम से यह उम्मीद की जा रही है कि और अधिक लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सही रूप में ज़मीनी स्तर तक पहुंचेगा।
Comments