top of page
Search

मनरेगा मजदूरों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार!...14 सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए मनरेगा मजदूर संघ

alpayuexpress

मनरेगा मजदूरों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार!...14 सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए मनरेगा मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री भेजा पत्र


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जखनिया/गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर मनरेगा मजदूर संघ ने अपने अधिकार सत्याग्रह आंदोलन में मांगी गई 14 सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को डाक के माध्यम से पत्र भेजा। मालूम हो कि जखनियां ब्लाक अध्यक्ष मनभाऊ राजभर ने अपने मजदूर यूनियन के साथ पूर्व में एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा था ।जिसमें 14 सूत्रीय मांग में एक भी मांग धरातल पर नहीं पूरा हुआ । मनरेगा मजदूर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनभाऊ राजभर ने कहा कि मनरेगा मजदूर संघ की स्थापना 2018 में हुई थी तब से आज तक संगठन उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मजबूती और अनुशासन के साथ मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने पर सक्रियता से कार्य कर रहा है ।इस समय संगठन के पास 7000 सक्रिय पदाधिकारी 8 लाख सक्रिय कार्यकर्ता लगातार हर स्तर पर अपने अन्य बेरोजगारों को मनरेगा का हक दिलाने का एवं रोजगार सेवक से लेकर प्रधान ,बीडीओ तथा डीसी मनरेगा तक मनरेगा के भ्रष्टाचार में संयुक्त सभी से लड़ रहे हैं ।लेकिन मनरेगा अधिनियम में प्राप्त सामुदायिक सहभागिता का अधिकार पाने के कारण सभी प्रयासों के बाद भी हम सभी सफल नहीं हो पा रहे हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मनरेगा शासन के निर्देशों पर जो कार्य है वह धरातल पर पारदर्शिता पर पूर्वक प्रस्तुत करने का मांग किया। मनरेगा श्रमिकों को पारदर्शिता पूर्वक जॉब कार्ड से जोड़कर गांव में काम दिया जाए। मनरेगा अधिनियम के निर्देशानुसार सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने सभी ग्राम सभा में मनरेगा निगरानी समिति का गठन किया जाए। ब्लॉक स्तर पर मनरेगा चौकसी समिति का गठन किया जाए। जिला स्तर पर मनरेगा जिला निगरानी समिति का गठन किया

जाए ।श्रमिकों का सही तरीके से श्रम विभाग से पंजीकरण होकर संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाय। सहित 14सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। ब्लॉक अध्यक्ष मनभाऊ राजभर, जयश्री प्रजापति,मुन्ना राजभर,बेचनी देवी,सुनीता देवी ,मंजू देवी,सुषमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

7 views0 comments

Comments


bottom of page