नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
मनबढ़ युवकों ने अस्पताल संचालक को किया मारपीट कर घायल!...चाचा को पुलिस ने भेजा जेल, एक आरोपी भतीजा नाबालिक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर स्थित लाइफ केयर हास्पिटल के संचालक चतुर्भुज कुशवाहा पर देर रात बरहपुर गांव के ही मनबढ़ युवकों हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हास्पिटल के बगल में रामनिवास कुशवाहा के घर पर बारात आई थी। वहां खाना खाने के बाद चतुर्भुज अपने हास्पिटल के पास खड़े थे। तभी बरहपुर गांव निवासी रामनारायण कुशवाहा अपने नाबालिग भतीजे आकाश कुशवाहा के साथ वहां पहुंचा और उसने चतुर्भुज को बुलाया। जब वो वहां पहुंचे तो दोनों बिना कुछ पूछे ही मारने पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो सभी फरार हो गये। चतुर्भुज के चेहरे तथा आँख में चोट लगी। जिसके बाद रात में ही घायल चतुर्भुज ने थाने में दोनों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रामनारायण को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चतुर्भुज की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरा नाबालिग है।
Comments