मनबढ़ दबंग व्यक्ति ने किया नाली का पानी बाधित!...जलजमाव से फैल सकती है गांव में संक्रमित बीमारी।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
ज़मानिया:- जहाँ एक तरफ सरकार स्वच्छ अभियान के तहत अभियान चलाकर नगरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रहीं है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी साफ सफाई को लेकर जागरूक नहीं है।
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा दरौली में गाँव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा नाली का पानी बाधित किये जाने से मार्ग में हो रहे जल जमाव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामीणों द्वारा समस्या के निराकरण के लिए लगायी गुहार।
वही गाँव के शेषनाथ पासवान, रविन्द्र गुप्ता, रामाधार गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि गाँव के ही एक दबंग और मनबढ़ किस्म के व्यक्ति द्वारा करीब दर्जनों घरों से निकल रहे नाली के पानी को आगे बाधित कर रखा ही जिससे मार्ग में जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी है। मार्ग के मध्य घरों से निकल रहे नाली के गन्दे पानी अधिक मात्रा में एकत्र हो जाने के कारण लोगो आने -जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही ग्राम प्रधान श्रीमती कंचन देवी ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गयी लेकिन है लेकिन आज भी परिस्थिति वही है। तथा घरों से निकल रहे नाली के गन्दे को अवरुद्ध होने के नाली दूषित पानी अत्यधिक मात्रा मार्ग के मध्य एकत्र हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने के गन्दे पानी होने वाले संक्रमित बीमारियों का खतरा हो सकता है।
ความคิดเห็น