top of page
Search
alpayuexpress

मनबढ सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह की गिरफ्तारी के लिए लेखपाल संघ ने!...अपर जिला अधिकारी को सौंपा ज

भुडकुडा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


मनबढ सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह की गिरफ्तारी के लिए लेखपाल संघ ने!...अपर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


लेखपाल संघ की मासिक बैठक हुई संपन्न,अपर जिला अधिकारी से मिला लेखपाल संघ


आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर


भुडकुडा/ गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लेखपाल संघ ने मनबढ सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह की गिरफ्तारी के लिए अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा इसी क्रम में सदर तहसील गाजीपुर में लेखपाल संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया जिसमें जिले के लेखपाल ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या को बताया बुधवार को जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक में लेखपाल ने एक गंभीर मुद्दा सामने रखा और बताया कि जखनियां तहसील अंतर्गत दो ऐसे मामले आए हैं जिससे पूरे लेखपाल संगठन में रोष है उन्होंने बताया कि जखनियां तहसील अंतर्गत विपिन कुमार लेखपाल क्षेत्र में हथियाराम को सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख जखनिया के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल के दूरभाष पर मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी गई जिसकी रिकॉर्डिंग संबंधित थाना को दी गई है उक्त मामले में प्राथमिकी भुडकुडा थाने में दर्ज कराई गई है किंतु इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और दूसरा मामला तहसील जखनिया के लेखपाल क्षेत्र पलीवाल के क्षेत्रीय लेखपाल श्री बलजीत सिंह और अनुभव सिंह ग्राम पंचायत भरतपुर के प्रधान के प्रार्थना पत्र पर अंत्येष्टि स्थल के जमीन की पैमाइश कर रहे थे उसी पैमाइश के दौरान प्रधान पति रविशंकर सिंह उर्फ सोनू सिंह ,अंकित सिंह, आकाश सिंह द्वारा रात में भी पैमाइश करने का दबाव बनाया गया और कहा गया कि रात भर टार्च जलवा कर पैमाइश करवा लूंगा अगर ऐसा नहीं किया तो दोनों के यही दफन कर दूंगा लेखपालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है इसके संबंध में जिलाअध्यक्ष बृज किशोर ने बताया की हर महीने के दूसरे सप्ताह में बुधवार को संगठन के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया जाता है जिसमें अपने अपने क्षेत्र की समस्या को अवगत कराया जाता है तहसील जखनिया अंतर्गत दो गंभीर मामले सामने आए हैं जिनको लेखपाल संगठन गंभीरता से लेते हुए आज अपर जिला अधिकारी महोदय को पत्रक दिया गया है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है जो आरोपी है उन पर उचित कार्रवाई किया जाएगा संचालन जिला महामंत्री लेखपाल संघ संदीप यादव बैठक में तहसील अध्यक्ष मोहम्मदाबाद संतोष राय ,तहसील अध्यक्ष सेवराई सुनील कुमार ,तहसील अध्यक्ष जखनिया रमेश राम तहसील अध्यक्ष सदर मुकुंद राय व गाजीपुर जिले के सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष व मंत्री गण मौजूद रहे।

7 views0 comments

Comments


bottom of page