मनबढ युवक ने!...मां की डांट से नाराज होकर गंगा पुल से लगाई छलांग,चंदौली पुलिस स्थानीय गोताखोरों के मदद से युवक की खोज की शुरू
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर स्थित गाजीपुर चंदौली को जोड़ने वाली रामकरण सेतु पर मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे चंदौली निवासी एक युवक पुल पर से छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार अकाश गिरी(18) पुत्र सुरेश गिरी जो मुंबई में जाकर किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। 2 दिन पहले अपने चाचा के लड़के के शादी में आया था। घर पर किसी बात को लेकर आकाश की मां ने डांट दी थी, मां के बातों से नाराज होकर युवक ने गंगा पुल से छलांग लगा दी।
युवक के पिता मजदूरी कर के अपने घर का भरण पोषण करते हैं। कूदने से पहले युवक ने अपनी माता को फोन करके बताया कि मैं गंगा में छलांग लगाने जा रहा हूं उसके बाद चप्पल और मोबाइल रखकर पुल पर से छलांग लगा दी है। युवक दो भाइयों में छोटा था और एक बहन को छोड़ गया। चंदौली पुलिस स्थानीय गोताखोरों के मदद से युवक की खोज शुरू कर दिया है। और विधिक कार्यवाही में जुटी है।
Comentarios