मनबढ़ नाबालिग किशोरी हुई लापता!...बेटी रात 1 बजे कर रही थी किसी से फोन पर बात,मां ने डाटा तो बेटी हुई घर से फरार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में आज रात एक बजे मोबाइल पर फोन पर बात कर रही बेटी को मां ने डांट कर पूछना पड़ा महंगा।रात में ही नाबालिग किशोरी हुई लापता।देर शाम शादियाबाद में पीड़िता की मां ने थाने पर तहरीर देकर बेटी को खोजने की लगाई गुहार।शादियाबाद एस ओ सतेन्द्र राय ने बताया तहरीर मिली है जांच किया जा रही है।
Comments