मदर टेरेसा चिल्ड्रेन स्कूल में!..अच्छे अंक पाने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर दुल्लहपुर मदर टेरेसा चिल्ड्रेन स्कूल में वर्ष 2023, 24 के परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण के दौरान अच्छे अंक पाने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रबंधक शिवनारायण प्रजापति ने कहा कि विद्यार्थियों का विकास तभी होता है जब अच्छे संस्कार और अच्छे गुरुजन मिलते हैं। बच्चों के भविष्य निखारने के लिए गुरुजनों के साथ ही अभिभावक को भी ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों पर अगर सही तरीके से ध्यान दिया जाए तो उनका भविष्य बेहतर बन सकता है। अच्छे अंक पाने वाले छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रिंसिपल मनोज प्रजापति, अध्यापक सत्य प्रकाश शर्मा,शैलेंद्र यादव,महेंद्र कुमार,कृष्ण प्रजापति,रवि कुमार,सुमन मिश्रा सहित ने लोगों मौजूद रहे।
Comentários