मतों के साथ इन्द्रदेव भी जमकर बरसे!...सैदपुर में नगर पंचायत चुनाव सकुशल हुआ सम्पन्न ,7 नगर अध्यक्ष 77 सभासद प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर में सुबह ही मतदान शुरू होते ही इंद्रदेव जमकर बरसे ।बारिश रुकते ही शुरू हुई मतों की बारिश । सैदपुर नगर में 64 प्रतिशत हुआ मतदान। मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था ।युवाओं युवती ने भी मतदान में अपने अधिकार का प्रयोग जमकर किया। युवाओं ने शिक्षा और विकास के मद्देनजर पर किया मतदान ।बूथ पर बने सेल्फी पॉइंट पर मतदान के बाद युवाओं के द्वारा जमकर सेल्फी लि गई।वही कुछ बूथों पर बूथ एजेंटों में फर्जी मतदान के लिए नोक झोंक भी हुआ ।इस दौरान अफवाहों का बाजार गर्म रहा ।प्रत्याशियों ने भी सभी बूथों पर दिन भर किया गणेश परिक्रमा वहीं मत पेटी को सिल से लेकर स्ट्रांग रूम में प्रत्येक प्रत्याशी लगे हैं सुरक्षित रखवा ने में
Comments