मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से!...डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने मंगलवार को रायफल क्लब सभागार से दिव्यांगजनो की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांगजनो ने रैली में शामिल होकर शत-प्रतिशत मतदान करने का नारा दिया। आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं। गाजीपुर ने ठाना है, 1 जून को शत-प्रतिशत मतदान कराना है। रास्ते में जगह-जगह रुककर मतदाताओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मतदाताओं को जागरूक करते हुए नारा लिखे बैनर पोस्टर के साथ दिव्यांगजनो की रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए विकास भवन समाप्त हुई तथा रैली के उपरान्त सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने रैली में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, दिव्यांगजनो व अन्य का आभार व्यक्त कियां। रैली में उपजिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। इसके उपरान्त दिनांक 26 अप्रैल 2024 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा महिला मतदाता सम्मेलन का अयोजन एवं डोर-टू-डोर जाकर महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कराने हेतु बी0एम0एम डी0एम0एम की उपस्थिति मे किया जायेगा।
Comments