मणिपुर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने निकली रैली!...मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में दर्जनों की संख्या में समाजवादी युवाओं और महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य कमलेश राय साहब के नेतृत्व में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इशोपुर चौराहे से सिधौना बाजार के हाइवे चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर आक्रोशित लोगों ने केंद्र और मणिपुर सरकार की खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कमलेश ने कहा कि ने केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार होने के बावजूद पूर्वोत्तर राज्य दो महीने से अधिक समय से जल रहा है। मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। भारतीय समाज में इस तरह का घिनौना कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री के पास विदेश दौरे के लिए तो समय है लेकिन वह अभी तक हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य में नहीं गए हैं। विचलित कर देने वाली यह घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सिधौना बाजार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से पोस्टर बैनर छीनने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने सिधौना से चार महिलाओं सहित दर्जनभर प्रदर्शनकारियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। खानपुर बाजार में भाकपा माले के कामरेड डॉ रणवीर सिंह और आजाद यादव के नेतृत्व में पचासों लोगों ने सहकारी गोदाम पर प्रदर्शन किया।
Comments