top of page
Search
  • alpayuexpress

मऊ इकाई द्वारा!...यूनाइटेड मीडिया एसोसिएशन का मनाया गया होली मिलन समारोह

मऊ इकाई द्वारा!...यूनाइटेड मीडिया एसोसिएशन का मनाया गया होली मिलन समारोह


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


मऊ:- यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई मऊ द्वारा रविवार को गार्डन सिटी पब्लिक स्कूल मऊ के सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में यूनाइटेड मीडिया के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला संरक्षक प्रविंद्र सिंह पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमौली पांडे सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। आपस में मिल-जुलकर होली मनाने में सुखद अनुभूति होती है। साथ ही समाज में भाईचारा भी कायम रहता है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यूनाइटेड मीडिया द्वारा पत्रकारों के हित में काफी बेहतर काम किया जा रहा हैं। यूनाइटेड मीडिया के सदस्य स्वच्छ पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। यहीं एसोसिएशन की असली ताकत है। पत्रकारों के सम्मान के लिए गलत तत्वों से हमेशा दूर रहें। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक प्रविंद्र सिंह पालीवाल ने सभी अतिथियों को फूल माला से सम्मानित भी किया। समारोह में यूनाइटेड मीडिया के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, संरक्षक सैयद अहमद अली उर्फ तारीक, जनपद मऊ प्रभारी बिलाल अहमद, जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव, जिला संरक्षक प्रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमौली पांडे, जिला कोषाध्यक्ष संजीव कुमार उपाध्याय, जिला महासचिव उमेश मिश्रा, सचिव बृजेश कुमार मिश्रा, सहायक सचिव रुदल यादव, विधिक सलाहकार राजेश कुमार पांडे, मोहम्मदाबाद (गोहना) तहसील अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सदर तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार राय, अखिला तिवारी, महेंद्र यादव, चंदन कुमार गौतम, रविंद्र कनौजिया, मधुबन तहसील अध्यक्ष सजन कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार सहित जनपद के कई पत्रकार उपस्थ्ति थे। समारोह के बाद सभी पत्रकारों ने कुछ दिन पूर्व हुई पत्रकार राम आशीष प्रजापति की घटना के बारे में जानकारी ली और उनका कुशल क्षेम भी पूछा और उन्हें भरसक सहायता देने का भरोसा दिलाया।

4 views0 comments

コメント


bottom of page