top of page
Search
alpayuexpress

मंदिर से लौट रहे बीजेपी नेता की हुई हत्या!...बाइक पर थे 4 बदमाश,तलाश जारी,इलाके में फैली सनसनी

मंदिर से लौट रहे बीजेपी नेता की हुई हत्या!...बाइक पर थे 4 बदमाश,तलाश जारी,इलाके में फैली सनसनी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गुजरात। वलसाड़ जिले के वापी शहर के राता इलाके में भाजपा उपाध्यक्ष पर फायरिंग कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. बता दें कि बीजेपी के उपाध्यक्ष शैलेष पटेल अपने परिवार के साथ सुबह दर्शन के लिए शिव मंदिर गये थे. जब वह दर्शन के बाद यहां से निकल रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार चार अंजान लोगों ने शैलेष पटेल पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. चार राउन्ड फायरिंग के बाद हत्यारे फरार हो गये. माना जा रहा है कि पुरानी रंजीश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जिस वक्त शैलेष पटेल की हत्या हुई, उस समय उनका परिवार भी उनके साथ था. हालांकि, परिवार ने अब लाश स्वीकारने से इन्कार कर दिया है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले में जब तक न्याय नहीं मिलता और आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दिन-दहाड़े अगर इस तरह से हत्या होती है तो युपी और गुजरात में फर्क क्या है. जानकारी के मुताबिक शौलेष पटेल हर सोमवार को अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे. आज सुबह 7.15 बजे के आसापास वो अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय शैलेष पटेल गाड़ी में बैठकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे. उसी समय अचानक एक शख्स वहां पहुंचा. शैलेष कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बाइक उनके पास आई. उसमें सवार आरोपियों ने शैलेष पर चार राउन्ड फायरिंग की.

1 view0 comments

Comentários


bottom of page