top of page
Search

मंदिर से चोरों ने मुकुट कलश पर किया हाथ साफ!...भूधरिया स्वामी मंदिर से कुछ दिन पूर्व पेटी तोड़ कर चोरों ने उड़ाया था नगदी

alpayuexpress

मंदिर से चोरों ने मुकुट कलश पर किया हाथ साफ!...भूधरिया स्वामी मंदिर से कुछ दिन पूर्व पेटी तोड़ कर चोरों ने उड़ाया था नगदी


⭕100 मीटर दूरी पर स्थित काली माता के मंदिर से 8 किलो का चूरा लेगए घंटा नही हुई अबतक कोई कार्यवाही


अंकित दुबे पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिला के शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कस्बा कोईरी भूमधरिया साधू के कुटी पर स्थित हनुमान मंदिर से बीती रात चोरों ने मुकुट सहित कलश वा नगदी उड़ा लगाए। बुधारिया स्वामी के पुजारी ने बताया कि भगवान के चांदी के मुकुट और कलश को चोरी कर भाग गए।जब हम सुबह रोज की भाती करीब 5 बजे पहुंचे तो देखा कि मंदिर से कलश और मुकुट सहित अन्य सामान गायब है। इसकी सूचना हमने सबसे पहले ग्राम प्रधान अनिल कसौधन को दिया प्रधान ने मंदिर के पुजारी से चोरी हुए सामान का आकलन करके इसकी सूचना थाना प्रभारी कमलेश कुमार को तहरीर के माध्यम से दिया। थाना प्रभारी कमलेश कुमार कनौजिया ने बताया कि हमे जहा तक शक है आसपास रहने वाले कुछ नशेड़ी युवको पर चोरी का शक है ।यह युवक मंदिर के आसपास घूमते रहते हैं।जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

3 views0 comments

Comments


bottom of page