top of page
Search
  • alpayuexpress

मंत्री कोटे से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोग हुए गिरफ्तार

मंत्री कोटे से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोग हुए गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्वास्थ्य विभाग व रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्ता सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पीड़ित व्यक्तियों की तहरीर के आधार पर थाना जंगीपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में लगी थी।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय स्वाट / सर्विलांस व थाना जंगीपुर की संयुक्त टीम ने,तीन उन ठगों को दबोचा जो अपने आपको सचिवालय का सचिव अथवा किसी बहुत बड़े मन्त्री का निजी सचिव बताकर मंत्री कोटे से नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में फँसाकर रेलवे व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने मोटी रकम की ठगी करते थे। यह लोग कूटरचित तरीके से ज्वाइनिंग लेटर देकर मोटी रकम वसूल लेते थे। इस गिरोह द्वारा अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को ठगी का शिकार बनाकर करीब 25 लाख रूपया नौकरी के नाम पर लेने की बात प्रकाश में आयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मीता तिवारी पत्नी अंकुश तिवारी, अंकुश तिवारी पुत्र ओमप्रश तिवारी निवासीगण वार्ड नं0 12 सिमगा मन्दिर गली थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़। उसके अन्य पते – कृष्णनगर वार्ड नं0 24 मैहर थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना (म0प्र0) व छोटा चाका नैनी रेलवे स्टेशन के पास थाना नैनी जनपद प्रयागराज और मदीना मस्जिद के पास भातीपुरा जनपद महोबा है। तीसरा अभियुक्त कमलकान्त सिद्धार्थ पुत्र संजय सिद्धार्थ निवासी धर्माडीह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से तीन फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, रेलवे विभाग ईस्टर्न रेलवे डीआरएम आँफिस सिआलदा,कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उ0प्र0 से निर्गत फर्जी कूटरचित संविदा से स्थायीकरण का एक पत्र, रेलवे विभाग में नौकरी हेतु पीड़ित का भरा हुआ एक आवेदन पत्र व तीन एन्ड्राएड मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्ता मीता तिवारी के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 41895093795, तथा इक्लिटास माइक्रो फाईनेंस के खाता संख्या 100012136878 में जमा हुई है, जिनको नियमानुसार फ्रीज कराकर अन्य बैंक खातों की जानकारी में जूटी हुई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जंगीपुर थाने के थानाध्यक्ष अमित कुमार पाणडेय, उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार राय, आरक्षी सदानन्द यादव व महिला आरक्षी रंजना कनौजिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर के साथ ही स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद गाजीपुर के मुख्य आरक्षी विकाश श्रीवास्तव व आरक्षी राकेश सोनकर शामिल रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page